Photo Gallery

हिंदी कवयित्री पूजा अग्रवाल

"काव्य : मन का प्रकाश पुंज" पुस्तक के विमोचन का कार्यक्रम

वैश्य वर्ल्ड फॉउंडेशन छत्तीसगढ की सदस्य श्रीमती पूजा अग्रवाल द्वारा लिखित प्रथम हिंदी काव्य संग्रह पुस्तक "काव्य : मन का प्रकाश पुंज" (मेरी 75 कविताएँ) का विमोचन छत्तीसगढ़ विधान सभा अध्यक्ष माननीय श्री गौरीशंकर अग्रवाल जी द्वारा रविवार, दिनॉंक 15 अक्टूबर 2017 को शंकर नगर रायपुर स्थित कार्यालय में किया गया | कार्यक्रम में वैश्य वर्ल्ड फॉउंडेशन छत्तीसगढ़ के श्री संतोष अग्रवाल, प्रो. महावीर प्रसाद गुप्ता, श्री ललित सिंधानिया, श्री ऋषि गुप्ता, श्री एम. एल. गुप्ता, श्रीमती अनिता खंडेलवाल, श्री अशोक वैश्य, श्री राकेश केशरवानी, श्री डी. आर. अग्रवाल, श्री प्रतीक अग्रवाल, श्रीमती रजनी धरडे, श्री प्रमोद धरडे, श्रीमती अहिंसा अग्रवाल, श्री मनोज गुप्ता, श्रीमती सुमिता गुप्ता, श्रीमती वीणा गुप्ता, श्रीमती रेखा केशरवानी, श्री मनदीप गुप्ता, श्रीमती शशि गुप्ता, श्रीमती शुभा गुप्ता एवं अन्य पदाधिकारीगण उपस्तिथ थे |