:: पूजा अग्रवाल की किताब "वीरा" का विमोचन छत्तीसगढ़ विधानसभा अध्य्क्ष डॉ. चरणदास महंत जी ने किया |
पूजा अग्रवाल द्वारा लिखित तृतीय काव्य संग्रह “वीरा ” का विमोचन छत्तीसगढ़ विधान सभा अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत द्वारा बुधवार, दिनॉंक 23 मार्च 2022 को शंकर नगर रायपुर स्थित विधानसभा अध्यक्ष कार्यालय में किया गया | इस अवसर पर डॉ चरणदास महंत का स्वागत लेखिका श्रीमती पूजा अग्रवाल द्वारा गुलदस्ता देकर किया गया | सर्वप्रथम लेखिका द्वारा काव्य संग्रह पुस्तक का संक्षिप्त परिचय दिया गया इसके पश्चात विधान सभा अध्यक्ष महंत जी द्वारा काव्य संग्रह पुस्तक ” वीरा “का विमोचन किया गया । विमोचन में वरिष्ठ विधायक श्री धर्मजीत सिंह , प्रदेश कांग्रेस महामंत्री श्री कन्हैया अग्रवाल, श्री सुरेश अग्रवाल एवं श्री ऋषि गुप्ता उपस्थित थे | यह किताब लेखिका ने अपनी माँ स्वर्गीय श्रीमती अहिंसा अग्रवाल को समर्पित की है। ये किताब वैभव प्रकाशन से प्रकाशित हुई है। इस किताब में 96 कविताएं हैं जिस पर ज्यादातर कविताएं नारी शक्ति पर आधारित हैं। इसके अलावा अन्य विषयों पर आधारित कविताएं है जो व्यक्ति में साहस भरती है।
:: काव्य संग्रह "ये दिल शायराना" अमेज़ॉन किंडल पर 25th August, 2020 को लांच हुई है।
पूजा अग्रवाल द्वारा लिखित चतुर्थ हिंदी काव्य संग्रह "ये दिल शायराना" अमेज़ॉन किंडल पर 25 अगस्त 2020 को लांच हुई है। ये कवयित्री की चौथी किताब है इसके पहले उनकी काव्य मन का प्रकाश पुंज और कोशिशों की उड़ान के नाम से किताबे प्रकाशित हो चुकी है। ये दिल शायराना में आप इनकी भावनात्मक शायरी मुक्तक और हास्य से ओत प्रोत कविताएं पढ़ सकते है। इस किताब का आवरण छायाचित्र प्रसिद्ध फोटोग्राफर वीरेंद्र पटनायक जी का है । और टंकन कार्य किया है नरेंद्र देव ने। पूजा ने ये किताब लॉक डाउन के दौरान खाली समय का सदुपयोग करते हुए लिखी है। पूजा दूरदर्शन, आकाशवाणी सहित विभिन्न मंचो पर काव्य पाठ कर चुकी है। विभिन्न पत्र पत्रिकाओं समाचार पत्रों में इनकी कविताएं नियमित रूप से प्रकाशित होते रहती है।
Log on to Amazon Website : https://www.amazon.com/dp/B08GM9G8DK/ref=mp_s_a_1_1?dchild=1&keywords=ye+dil+shayrana&qid=1598405686&s=books&sr=1-1
:: काव्य संग्रह "वीरा" अमेज़ॉन किंडल पर 28th July, 2020 को लांच हुई है।
पूजा अग्रवाल द्वारा लिखित तृतीय हिंदी काव्य संग्रह "वीरा" अमेज़ॉन किंडल पर 28th July, 2020 को लांच हुई है। ये कवयित्री की तीसरी किताब है | कोरोना काल के चलते बुक का विमोचन संभव नही हो पा रहा था और ये लंबे समय से प्रतीक्षित थी इसलिए ये मेरे लिए हर्ष का विषय है कि फाइनली ये आज किंडल पर उपलब्ध हो गई है।
Website :
https://www.amazon.com/gp/aw/d/B08DP22CMZ/ref=dbs_a_w_dp_b08dp22cmz#
:: काव्य संग्रह "कोशिशों की उड़ान" पुस्तक का विमोचन मुख़्यमंत्री ने किया गया |
पूजा अग्रवाल द्वारा लिखित द्वितीय हिंदी काव्य संग्रह "कोशिशों की उड़ान" (विभिन्न विषयों पर 101 कविताएँ) पुस्तक का विमोचन छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री माननीय डॉ रमन सिंग जी द्वारा बुधवार, 11 जुलाई, 2018 को किया गया |
:: वक्ता मंच द्वारा आयोजित कविता पाठ
वक्ता मंच द्वारा वृंदावन हॉल, रायपुर में 8 मई 2018 को आयोजित कविता पाठ के कार्यक्रम में कवयित्री पूजा अग्रवाल द्वारा कविता पाठ करते हुए | इस कार्यक्रम में मुझे काव्य पाठ के लिए आमंत्रित किया गया था | कार्यक्रम में कवयित्री पूजा अग्रवाल द्वारा कविता पाठ करते हुए |
:: WORLD POETRY DAY पर काव्य पाठ
विश्व कविता दिवस के अवसर पर मोर रायपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड द्वारा रायपुर पोएट्री फेस्टिवल का आयोजन आनंद समाज वाचनालय परिसर, रायपुर में 21 मार्च 2018 को किया गया था | कार्यक्रम में काव्य पाठ के लिए सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया |
:: काव्य संग्रह पुस्तक के विमोचन का कार्यक्रम
पूजा अग्रवाल द्वारा लिखित प्रथम हिंदी काव्य संग्रह पुस्तक "काव्य : मन का प्रकाश पुंज" (मेरी 75 कविताएँ) का विमोचन छत्तीसगढ़ विधान सभा अध्यक्ष माननीय श्री गौरीशंकर अग्रवाल जी द्वारा 15 अक्टूबर 2017 को शंकर नगर रायपुर स्थित कार्यालय में किया गया |